विधान सभा क्षेत्र के विधायक रमेश दुबे ने सभी अधिकारीयों के साथ बैठक सुरु कर दी है चोपन खंड विकास सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की अधिकारी अपने को साहब नहीं जनता का सेवक समझें जनता समझे की सरकार और अधिकारी दोनों जनता के हैं विधायक को अपने बीच पाकर
Friday, 30 March 2012
इतनी बड़ी जीत के लिए हम घोरावल विधान सभा क्षेत्र के समस्त मत दाताओं के कर्जदार और शुक्रगुजार हैं ।आप ने हमें जिस उम्मीद और विस्वास के साथ अपना जन प्रतिनिधि चुना है हम उस पर पूरी तरह खरा उतरने में यदि जरा भी पीछे रहे तो आप को यह अधिकार है की आप हमारी कमियों को बेहिचक हमारे सामने रखें। हमने जो वादा किया है उसे पूरा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है ।आप अपने गावं की समस्यायों की जानकारी हमारे फोन पर भी देगें तो हम आप के फोन को पत्र समझेगें। आप ने घोरावल क्षेत्र से अनिल मौर्या को हराकर यह साबित कर दिया है की अब बहार के लोगों को सोनभद्र के लोग स्वीकार नहीं करेगें ।पिछले दस वर्षों में घोरावल क्षेत्र का विकास का पैसा किसके घर को मजबूत किया यह किसी से नहीं छुपा है।
हम आपको एक बार फिर बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं की आप ने हमें जो गरिमा सौपी है हम उसे बरकरार रखेगें
आपका अपना
रमेश दुबे
Tuesday, 3 January 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)